पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपया के इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(सिराज खान)– अमरोहा जनपद की थाना सैद नगली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपया के इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है
बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य के आदेश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज थाना सैद नगली पुलिस ने गांव ढकका मोड़ के जंगल से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गोकशी व लूट जैसे संगीन मामले में रामपुर मुरादाबाद गाजियाबाद नोएडा व अमरोहा में विभिन्न जिलों से वांछित चल रहे इनामी बदमाश नावेद को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है, पैर में गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हसनपुर भेजा गया है जहां से उसको अमरोहा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की फोर्स ने मिलकर इस मुठभेड़ की वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है!