August 9, 2025

विधायक के सरकारी गनर को ट्रेन में चाकू मारकर करवाईंन लूट…गनर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

 विधायक के सरकारी गनर को ट्रेन में चाकू मारकर करवाईंन लूट…गनर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

विधायक शोएब अंसारी गाज़ीपुर के मोहम्दाबाद से है सपा विधायक।

शोएब गाज़ीपुर के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के भतीजे भी हैं

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–मोहम्दाबाद के विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश कुमार चौधरी की सुल्तानपुर के पास बदमाशों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में धारदार हथियार से हमला कर करवाईंन और मैगज़ीन छीनी, घायल गनर को जीआरपी सुल्तानपुर ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। शोएब अंसारी (सपा, विधायक) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि जीआरपी और एसओजी के लोगो का फोन आया था, मैं इस वक्त श्रीनगर से दिल्ली पंहुचा हूँ, लखनऊ देर रात तक पहुँचूँगा। फिलहाल उन्होंने फोन पर् इस घटना पर् अफसोस ज़ाहिर करते हुए, अपने सरकारी गनर के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की भी मांग की है।

कल शोएब लखनऊ रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुझे देर रात लखनऊ पहुचना था और वो मुझे लेने ही आ रहा था।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in