पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कासगंज/उत्तर प्रदेश:( जुम्मन कुरैशी )– पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,
जमीन के पैसे मांगने पर गमछे से गला घोंटकर की गई थी रवि की हत्या,
हत्या की विवेचना में प्रकाश में आया था आरोपी मोहबब्तदीन का नाम ,
17 जून 2022 को की गई थी मृतक रवि की हत्या,
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के नरदौली गांव से किया गिरफ्तार।