August 9, 2025

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

 गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–जहां आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। ये चेकिंग अभियान एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी के नेतृत्व में चलाया गया। चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वाड के साथ सदर कोतवाली पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी की टीम भी मौजूद रही। जहां पर स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध वस्तुओं को खंगाला गया। साथ ही स्टेशन पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। इस दौरान एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि आगामी त्यौहारों जैसे दीपावली, छठ आदि पर्व के मद्देनजर आज सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सदर कोतवाली की टीम के साथ आरपीएफ, जीआरपी टीम के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। फिलहाल चेकिंग अभियान में कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली है। लेकिन आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति और सुरक्षा को लेकर इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in