सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का गाज़ीपुर दौरा

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज जनपद में थे और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देश में नफरत पैदा करते दी है नाराजगी तो समझ में आती है लेकिन समाजवादी पार्टी ने नफरत पैदा किया है। वही सावधान यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि कांशीराम जी जब निकले थे तभी लोगों का कहना था कि कुछ नहीं कर पाएंगे और उन्होंने करोड़ों लोगों को में राजनीतिक चेतना पैदा किया। हम सावधान यात्रा के माध्यम से तीन बातों पर लोगों से जन समर्थन मांग रहे हैं हमारी पहली मांग है कि शिक्षा समान होनी चाहिए और रोजगारपरक होनी चाहिए कक्षा चार से शिक्षा अनिवार्य कर देनी चाहिए और बच्चों को टीवी बनाना, मोबाइल बनाना इस तरह की छोटी-छोटी तकनीकी शिक्षा देनी चाहिए ताकि उनको स्वरोजगार मिल सके। हमारा हमारा मानना है कि गरीबों का घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए। हम जातिवार जनगणना के लिए भी लोगों से जन समर्थन मांग रहे हैं और ज्यादातर लोग इन तीनों बातों पर हमसे सहमत हैं।