August 9, 2025

अंजुमन बेलालिया के जानिब से हुजूर सलअल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर आज रजदेपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का इन्नेकात किया गया

 अंजुमन बेलालिया के जानिब से हुजूर सलअल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर आज रजदेपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का इन्नेकात किया गया

गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–जहा आज हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन बेलालिया के जानिब से हुजूर सलअल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर आज रजदेपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का इन्नेकात किया गया जिसमें शहर की तमाम अंजुमनो ने हिस्सा लिया और बैहरूनी अंजुमनो ने शिरकत की जिस की नेजामत अली जनाब हाफिज जबीउल्लाह साहब ने की और इस प्रोग्राम की बजाबता शुरुआत तिलावते कुरान से किया गया जिस की केरत अलीजनाब कारी बेलाल अजहरी ने किया और मोकारिरे जिशान हजरत मौलाना दिलनवाज बलियावी ने किया जिसमे शहर के तमाम लोगों ने शिरकत की और प्रोग्राम को कामियाब बनाया।

जिसमे बनारस की अंजुमन ने अंजुमन गुलामाने गौसेपाक दालमंडी ने सबसे उम्दा नात पढ़कर पहला पोजिशन हासिल किया दूसरा पोजिशन मुबारकपुर की अंजुमन, अंजुमन मजलूमिया और तीसरा स्थान खैराबाद की अंजुमन, अंजुमन बागे जन्नत थी इस प्रोग्राम की सदारत अली जनाब हाजी नूरुद्दीन अंसारी साहब ने की जिसकी सरपरस्ती हेयात मोहम्मद, सलीम लाला, बदरुद्दीन शास्त्री, साजिद हुसैन, जिसकी सूचना अंजुमन बेलालिया के अध्यक्ष अफजल रहमान ने दी जिसके सदस्य।

सेराज, सोनू, गुलाम जिलानी, आयात, गुलाम मोहम्मद, आफताब आलम, शालू,अंसारी, जुलेखा बेगम, शाहनवाज, जुगनू, रेहान, सीबू, सुलतान, आफताब, सादाब, अतीफ, फहीम, राशीद, मन्नू, मिंटू, बेलाल, इरफान, सऊद, हसीन, सफीक, मजहर, एहसान, फरहान, लल्ला, दानिश, राजू, अब्दुल्ला, साबिर, रिजवान, साहिल, अनस, आलम।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in