कल सुबह 16 अक्टूबर को सुबह दस बजें सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगा भाकियू भानु का प्रतिनिधित्व मंडल एटा में

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–कल सुबह 16 अक्टूबर को सुबह दस बजें सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगा भाकियू भानु का प्रतिनिधित्व मंडल एटा में,
एटा में सीएम योगी आदित्यनाथ को किसान यूनियन भानू अपनी समस्याओं से अवगत करायेगीं,
एटा जनपद में खुले आम हो रहे प्रशासन के दुआरा भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर सीएम योगी के सामनें रखेगें शिकायत पंकज ठाकुर जिलाध्यक्ष भाकियू भानू एटा,
एटा जनपद में सडके टूटी और उखडी हुई है इनमें चलना भी मुश्किल है,
पीएम आवास योजना को पलीता लगा दिया अधिकारियों ने गरीबों को आवास तक मुहैया नही करायें,
अधिकरियों ने शासन से आई धनराशि को बंदबाट कर लिया जिले में भ्रस्टाचार का बोलबाल है,
माफियाओं पर कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही माफिया खुलेआम धडल्ले से घूम रहे है,
डीएपी यूरिया के लिए किसानों को लाइन में लगना पड रहा है उसमें भी लगेज दे रहे है,
बैंकों के शाखा प्रबंधक से किसान परेशान है बीमा के पैसा काट लिए जाते है केसीसी के नाम पर 20% वसूली की जाती है कर्मचारी तानाशाही पर उतारू है,
किसानों की बारिश से फसल बर्बाद हो गई है लेकिन अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रही है कोई किसी अधिकारी ने निरीक्षण तक नही किया,
एटा शहर में सीवर लाइन के नाम पर करोडों रूपयें का घोटाला हुआ है सडकों पर पर वाहन हिचकोलें भरते है,
उक्त मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू इन्ही मागों लेकर सीएम योगी के समक्ष रखेगी।