March 15, 2025

जेल में महिला बंदियों ने सज धजकर मनाया करवाचौथ

 जेल में महिला बंदियों ने सज धजकर मनाया करवाचौथ


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसुरी)– एक तरफ जहाँ देश भर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत बड़ी हर्षोल्लास व धूमधाम से मना रही है तो वही बिजनौर जिला कारागार भी करवा चौथ की पूर्व संध्या में अछूता नही रहा जेल में बंद 23 महिला बंदियों ने सज धजकर करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति संग व्रत को तुड़वाकर पति के लिए लंबी उम्र की मनोकामना पूरी की और इतना ही नही कुछ मुस्लिम महिला बंदियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

यू तो आज देश भर में करवा चौथ व्रत का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है बिजनौर जिला कारागार में भी जेल अफसरों की मौजूदगी में करवा चौथ की रस्म अदायगी की गई ।जेल में बंद 23 महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए पूर्व संध्या पर सोलह श्रंगार करके जेल की चार दीवारों के बीच शिव जी और माता पार्वती की पूजा की गई ।हालांकि इन 23 महिला बंदियों में 9 महिलाओं के पति जेल में निरुद्ध है ऐसे में बंदी महिलाओं ने सज धजकर अपने पति के सामने व्रत को तोड़कर अपने पति के लिए लंबी उम्र होने की भगवान से प्राथना की साथ ही कुछ मुस्लिम बंदी महिलाओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की मिसाल पेश की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in