एटा में जलेसर पुलिस और स्वाॅट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 2 फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारियों को किया गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी )–एटा में जलेसर पुलिस और स्वाॅट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 2 फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारियों को किया गिरफ्तार,
एटा के थाना जलेसर क्षेत्र में 10 दिन पूर्व ये फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर इन्होंने लूट की घटना को दिया था अंजाम,
इन दोनों शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
इन दोनों फर्जी पुलिस कर्मियों से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी हुई 5110 रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है
इन दोनों बदमाशों की निशानदेही पर थाना अवागढ़ कस्बा में एसबीआई बैंक के ताले तोड़कर चोरी के प्रयास की घटना का किया खुलासा,
थाना जलेसर क्षेत्र का मामला।