जिले में वाहन चोर गैंग के आतंक से लोग परेशान

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)- जिले में वाहन चोर गैंग के आतंक से लोग परेशान,अब थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर खड़ी मारुति ईको कार चोरी कर ले गए चोर,लगातार खुलासों के बाद भी वाहन चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रही लगाम,सक्रियता से रात्रि गश्त करने वाली हाईटेक पुलिस को भनक तक नहीं लगी,पीड़ित कार स्वामी ने अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ दी पुलिस को तहरीर,मामले की जांच में जुटी पुलिस,गंजडुंडवारा नगर के थाने के समीप का मामला।