शादियाबाद थाना पुलिस औऱ स्वाट टीम ने आज तीन अनाज चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां आज शादियाबाद थाना पुलिस औऱ स्वाट टीम ने आज तीन अनाज चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आजमगढ़ से चोरी हुए 30 किलोग्राम के 70 पैकेट अरहर दाल,50 बोरी गेहूं और एक अदद पिकप गाड़ी को आज पुलिस ने बरामद किया है।इनके पास से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस को सूचना मिली थी की आजमगढ़ से चोरी हुए अनाज से लदी एक पिकप गाड़ी जंगीपुर मंडी जा रही है।मनिहारी मोड़ के पास जब पुलिस ने पिकप को रोका तो पिकप सवार भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस ने थोड़ी दूर जाकर पिकप को पकड़ लिया और उसमें सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त रामप्रवेश गुप्ता शादियाबाद थाना क्षेत्र के दौलतनगर गांव का,दूसरा अभियुक्त त्रिभुवन बिंद और दरोगा बिंद करण्डा थाना क्षेत्र के सोल्हनपुर गांव के रहने वाले हैं।पूछताछ में तीनों ने बताया कि आजमगढ़ के श्रीजन्म गुप्ता की दुकान से 24 सितम्बर को ये अनाज चोरी किया गया था और आज उसे बेचने की फिराक में थे इसी बीच पुलिस की गिरफ्त में आ गये।फिलहाल तीनो को मीडिया के समक्ष पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।