भोगांव में मेडिकल कॉलेज नहीं बना तो पूर्व चैयरमैन उपमा दीक्षित मुख्यमंत्री आवास पर करेंगी आत्मदाह-डॉ0 मनोज दीक्षित

भोगांव/मैनपुरी:–उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मैनपुरी के लिए एक मेडिकल कॉलेज दिया गया है, मेडिकल कॉलेज बनने की जगह को लेकर मामला गर्माने लगा है, जहां एक तरफ भोगांव की पूर्व चेयरमैन उपमा दीक्षित के प्रतिनिधि डॉ मनोज दीक्षित ने मेडिकल कॉलेज भोगांव में बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने मीडिया के सामने मेडिकल कॉलेज बनाये जाने को लेकर जगह का नाम भी बता दिया है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नॉनेर में ही बनेगा, जिसके बाद भोगांव की पूर्व चेयरमैन उपमा दीक्षित के पति एवं उनके प्रतिनिधि डॉ0 मनोज दीक्षित ने अपने आवास पर एक बैठक की, जिसमें हस्ताक्षर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के बाद भी अगर मेडिकल कॉलेज भोगांव में नहीं बना तो उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन उपमा दीक्षित मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेंगीं, जिसके बाद नगर एवं क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज भोगांव में बनाये जाने की मांग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, आगे और क्या कुछ कहा आइये आपको सुनाते है।