कबाड़ के साथ भगवान गौतम बुद्ध और बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखे जाने का वीडियो वायरल

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना परिसर में कबाड़ के साथ भगवान गौतम बुद्ध और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रशासन से दोनों मूर्तियों को सत सम्मान उचित स्थान पर रखने की अपील की।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो आजाद समाज पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार का है, वीडियो में विशाल कुमार का कथन है कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य परिसर में कबाड़ के साथ भगवान गौतम बुद्ध और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां रखी हुई है। वीडियो में कहा गया है कि यह निश्चित तौर पर भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मूर्तियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई।
पटियाली क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की महापुरुषों की मूर्तियों को थाने के माल खाने में सम्मान सहित रखवाया गया है।