August 10, 2025

सुंदरकांड समूह द्वारा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन

 सुंदरकांड समूह द्वारा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– मनिहारी विकासखण्ड के यूसुफपुर(खड़बा)में बेसो नदी तट स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर (ठाकुरद्वारा) के सुंदरकांड समूह द्वारा विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्र पर्व पर 2 अक्टूबर दिन रविवार को रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


सुंदरकांड समूह के आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के जीवन आदर्शों को जानने का सुअवसर प्राप्त होगा और रामायण से सम्बंधित ज्ञान में श्रीवृद्धि होगी जिससे निश्चित ही बच्चों के जीवन को नई दिशा मिलेंगी,
यह प्रतियोगिता 50 प्रश्नों की होगी जिसमें कक्षा-1से 8वीं के बच्चे प्रतिभाग करेंगे जिसका परिणाम एवं पुरस्कार वितरण ग्राम यूसुफपुर(खड़बा)बेसो नदी तट दशहरा मेले में किया जायेगा।


PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in