March 15, 2025

क्षतिग्रस्त पुलिया से गुजरते समय बाइक पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत

 क्षतिग्रस्त पुलिया से गुजरते समय बाइक पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– छतिग्रस्त पुलिया से गुजरते समय बाइक चालक सहित दंपत्ति की पानी से भरे गहरे गड्डे में गिरने से हुई दर्दनाक मौत को लेकर भाकियू नेताओं ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा अविलंब निर्माण नहीं कराया गया तो भाकियू अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा उप जिलाधिकारी कायमगंज से बार्ता कर घटना की दी गई जानकारी जानकारियों के अनुसार भाकियू जिला सचिव संजय गंगवार के प्रतिष्ठान गंगा रोड जहा किसानों की अबश्यक बैठक की गई बैठक में बीते दिबस की रात्रि ग्राम दादूपुर निवासी बाइक सवार दंपति की बाढ़ के पानी से भरे गड्ढ़े में गिरने से हुई दर्दनाक मौत पर चर्चा की गई चर्चाओं में टूटी पुलिया का हवाला देकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की बैठक में कहां गया ग्रामीणों द्वारा छतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराये जाने के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग से प्रशासनिक अधिकारियो से मांग की गई थी मगर अधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई परिणाम बाइक गिरने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई बैठक में कहां गया अगर गांव जाने बाले मार्ग पर टूटी पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो भाकियू प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी जिलासचिब ने बताया उक्त प्रकरण में उप जिलाधिकारी कायमगंज से वार्ता की गई मालूम रहे शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव दादूपुर निवासी सर देव कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी को रात्रि 2:30 बजे के करीब पेट दर्द होने के कारण रिश्तेदार रामलड़ेते के साथ बाइक द्वारा पड़ोसी गांव खरेटा में एक चिकित्सक के यहां गया था जहां से दवाइया लेकर वापस लौट रहा था गांव जाने बाले रास्ते मे क्षतिग्रस्त पुलिया से गुजरते समय बाइक सवार चालक दंपत्ति सहित पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा था इस दुर्घटना में बाइक चालक ने जैसे तैसे खुद को तो बचा लिया लेकिन दोनों पति पत्नी को नहीं बचा सका दोनों के सब बुधवार की सुबह गोताखोरों द्वारा जाल डालकर निकाले गए थे भाकियू जिला सचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गांव जाने रास्ते के मध्य क्षतिग्रस्त पुलिया का अभिलंब निर्माण करा कर आवागमन व्यवस्था बहाल कराए जाने की मांग की जिला सचिब के नेतृत्व में किसानों ने कहा समय रहते पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी बैठक में जिला महासचिव संजय गंगवार, रोशन लाल, सलमान अहमद, नरेंद्र राजपूत, बाबूराम, गिरीश चंद्र, रामबरन यादव, रईस अहमद, गुड्डू खा, सहित तमाम किसान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Bureau