March 15, 2025

फावड़े से काटकर व्यक्ति ने की अपनी पत्नी की नृशंसता पूर्वक हत्या

 फावड़े से काटकर व्यक्ति ने की अपनी पत्नी की नृशंसता पूर्वक हत्या

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,सतरिख थाना क्षेत्र की घटना

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:( अज़मी रिज़वी )–जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र मे सनसनीखेज घटना सामने आई है।थाना क्षेत्र के एक गांव मे फावड़े से काटकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी।घटना के बाद आरोपी पति को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।फांरेसिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना किया है।हत्या का कारण पता नही चल सका है।अनुमान लगाया जा रहा है कि गुस्से मे आकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।जानकारी के अनुसार घटना सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव की है।जहा के निवासी अजय रावत ने बृहस्पतिवार की भोर अपनी पत्नी वर्षा देवी 36 की सोते समय फावड़े से काट कर हत्या कर दी।कहा जा रहा है कि आरोपी भी आत्महत्या की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणो ने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया।मृतका के बड़े बेटे राज (12) ने दौड़कर अपने बाबा मुन्नू रावत को पिता द्वारा मां की हत्या किये जाने की बात बताई।जिसपर आये परिजनो ने पुलिस को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे मे लिया।सूचना पर सीओ व एडिशनल एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।आरोपी के पिता मुन्नू रावत ने बताया कि अजय रावत का मानसिक संतुलन ठीक नही है।काफी दिनो से उसका इलाज चल रहा है वह दो बार आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है।उन्हे डर था कि अजय बच्चो को न नुकसान पहुंचा दे इसीलिए रात मे बच्चो को अपने पास रखते थे।फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच मे जुटी है।

Bureau