March 15, 2025

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लिंक सड़क,बार-बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी लिंक सड़क,बार-बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– टहरोली तहसील क्षेत्र मऊरानीपुर के अंतर्गत सड़कों की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। चाहे गांव को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क हो या गांव की लिंक सड़क सभी की हालत खस्ताहाल है। ऐसा ही एक मामला थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम राजगीर में देखने को मिला। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी झांसी से शिकायत की गई कि फरवरी में गांव की लिंक सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन मात्र 6 महीने में ही लिंक सड़क पूरी तरीके से उखड़ चुकी है। जिससे निकल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। स्कूली छात्र छात्राओं की गाड़ियां हमेशा खराब सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो जाती है। स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग से कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद भी नतीजा शून्य ही रहा। किसी के द्वारा भी इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर खानापूर्ति की गई। उसमें भी घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया। जिसके चलते कुछ ही महीनों में यह सड़क उखड़ गई।

Bureau