गरौठा मे वार्ड नंबर 8 गायत्री नगर से पार्षद के प्रबल दावेदार मिलन परिहार ने वार्ड को स्वच्छ रखने की अपील की

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आपको बता दे नगर पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे है जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है सारे प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत दिखाते नजर आ रहे है बही पत्रकार मिलन परिहार ने भी चुनाव के मैदान में उतरते ही वार्ड को स्वच्छ रखने की बात कही उन्होंने कहा कि नेता नही बेटा चुने आपको बता दे कि उन्होंने कहा कि वार्ड में पानी की व्यवस्था को लेकर समुचित व्यवस्था की जायेगी, वार्ड में सफाई की व्यवस्था की जायेगी, हर व्यक्ति की समस्या सुनी जायेगी,वार्ड में कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी,वार्ड के सभी रोड़ों को गड्ढामुक्त किया जायेगा,वार्ड मे हर तरह का विकाश किया जायेगा।
बही सूत्रो की बताए तो इस वार्ड से मिलन परिहार के चाचा राजेश परिहार पार्षद रह चुके हैं उनके कार्यकाल मे वार्ड की तमाम सड़के बनवाई गई एब वार्ड मे हर जगह हेडपंप भी लगवाए गए और तब नगर मे निरंतर सफाई रहती थी राजेश परिहार को सरकार द्वारा भी 2 बार नगर पंचायत का पार्षद भी बनाया गया था गरौठा के पूर्व उपचैयमेन भी रह चुके है।