March 15, 2025

कासगंज सदर कोतवाली में बवाल के बाद पुलिस अलर्ट

 कासगंज सदर कोतवाली में बवाल के बाद पुलिस अलर्ट

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज सदर कोतवाली में बवाल के बाद पुलिस अलर्ट,जिले के बॉर्डर पर तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स,पीएसी की टुकड़ी भी बॉर्डर पर तैनात की गई,भारतीय किसान यूनियन स्वराज की महापंचायत को लेकर बॉर्डर पर तैनात किया गया पुलिस फोर्स,चेकिंग के बाद ही निकलने दी जा रही गाडियां,गाडियां में भरकर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कार्यकर्ताओं के आने की आशंका के चलते तैनात किया गया पुलिस फोर्स,थाना ढोलना क्षेत्र के अलीगढ़ कासगंज बॉर्डर का मामला।

Bureau