March 15, 2025

दो दिन पूर्व कासगंज में बीजेपी कार्यकर्ता और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसानों के बीच हुई झड़प के बाद एटा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

 दो दिन पूर्व कासगंज में बीजेपी कार्यकर्ता और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसानों के बीच हुई झड़प के बाद एटा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–दो दिन पूर्व कासगंज में बीजेपी कार्यकर्ता और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसानों के बीच हुई झड़प के बाद एटा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,संयुक्त किसान मोर्चे का एटा से कासगंज कूच करने का है इरादा, भारी पुलिस की सक्रियता के चलते एटा से कोई भी किसान संगठन कासगंज कूच करने के लिए अभी तक नहीं पहुंचा,पुलिस को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस है अलर्ट मोड़ पर भारी संख्या में माया पैलेस पर कई थानों का लगाया गया है पुलिस फोर्स,हूटर लगी हुई गाड़ियों की भी की जा रही है चेकिंग,किसी भी किसान संगठन को कासगंज जाने की नहीं है अनुमति,सीओ सिटी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नगर इंस्पेक्टर सुधीर राघव सहित कई थानों का लगाया गया है पुलिस फोर्स,एटा कोतवाली नगर के होटल माया पैलेस पर भारी पुलिस फोर्स है मौजूद।

Bureau