August 9, 2025

भाकियू स्वराज गुट और भाजपा किसान मौर्चा के बीच खूनी जंग,भाकियू नेताओ ने की थाने में तोड़फोड़, एक दर्जन हिरासत में

 भाकियू स्वराज गुट और भाजपा किसान मौर्चा के बीच खूनी जंग,भाकियू नेताओ ने की थाने में तोड़फोड़, एक दर्जन हिरासत में

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की सदर कोतवाली में पुलिस के सामने भारतीय किसान यूनियन और भाजपा किसान मोर्चा के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। इस घटना में भाकियू स्वराज गुट के नेता घायल हो गये। घायल हुए नेताओं के समर्थको ने सदर कोतवाली में जमकर तोड़फोड़ ही नहीं बल्कि सरकारी अभिलेखों को तहस नहस कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी के अलावा अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी दीपक कुमार कासगंज में पहुंच गये।पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले एक दर्जन से अधिक स्वराज गुट के नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के तकरीबन एक सैकडा कार्यकर्ता कासगंज कोतवाली में एक दारोगा पर अवैध उगाही के आरोप में धरना देकर हंगामा कर रहे थे, देर रात भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लौधी अपनी गाड़ी में बैठकर बराहदारी स्थित चल रही श्रीरामलीला में हनुमान आरती में शिरकत करने जा रहे थे, तभी भाकियू स्वराज गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय और उनके समर्थकों ने डीएस लोधी पर हमला कर दिया। बाद में दोनों गुट आमने सामने आ गये, और जमकर मारपीट हुई। बाद में पुलिस ने भाजपा किसान मौर्चा को समझा बुझाकर वापस कर दिया, लेकिन स्वराज गुट के किसान नेता उग्र हो गये और उन्होंने कोतवाली में जमकर तोड़फोड़ कर दी और कोतवाली के अभिलेख तहस नहस कर दिये, हालांकि पुलिस ने एक दर्जन से अधिक भाकियू स्वराज गुट के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। जहां खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं आधा दर्जन से अधिक स्वराज गुट के नेता चुटैल भी हुए हैं।उधर सुरक्षा को दृष्टिकोण रखते हुए भारी संख्या पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय की गिरफ्तारी के दो सीओ और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को लगाया हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही कुलदीप पांडेय और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

कासगंज में रात्रि के आठ बजे यूनियन से जुडे हुए लोग थे, दिन में यहां पर धरना दिया था। जिसमें एसपी के द्वारा जांच के आदेश दे दिये गये थे। लेकिन शाम को उन लोगों के द्वारा और बाहर के अराजकतत्व आये थे उन लोगों में आपस में मारपीट हो गई थी, इस संदर्भ में एसपी ने हमें अवगत कराया और हम तत्काल मौके पर आये। पुलिस द्वारा एफआईआर रजिस्ट्रेट की जा रही है, जो लोग हंगामा करने में शामिल हैं, उन पर विधिक कार्रवाई करेंगे, विवेचना में जो चीजें सामने आयेगी उसी आधार कार्रवाई की जायेगी‌।

डीआईजी दीपक कुमार ने स्पष्ट बात करते हुए बताया कि में आपको बता दूं कि सरकार की जो प्रगति हैं, कानून व्यवस्था को बरकरार रखना है, लाँयन आँडर बनाये रखना है। त्योहारों का समय चल रहा है‌। त्योहारों पर कानून व्यवस्था का मजाक बनायेगा हंगामा करेगा उससे सख्ती से निबटा जायेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in