भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ निकाली विशाल शोभायात्रा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– नवरात्र महोत्सव के शुभारंभ के पावन अवसर पर आज सोमवार को दुर्गा जागरण समिति केसरी गंज के तत्वावधान में देवी मंदिर केसरी गंज से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना के उपरांत हुआ उसके उपरांत भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन पर थिरकते अबीर गुलाल उड़ाते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर अकबरपुर के लिए प्रस्थान किया। शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य एवं आकर्षक झांकियां लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी। स्थानीय खतिराना चौराहे पर समाजसेवी हाजी जावेदअहमद गौरी ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फल का वितरण किया वहीं शुक्ला पम्प पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी पुलिस सुजीत कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह एवं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।