जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित किया

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:- मा. प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतगर्त वोकल-फाॅर-लोकल पर आधारित 03 दिवसीय प्रदशर्नी का शुभारंभ कर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार शिक्षित युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं में सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वःरोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनाने का कायर् तेजी से कर रही है, एक जनपद-एक उत्पाद से जुड़े कारीगरों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रत्येक जनपद के उत्पाद को विश्व स्तर पर पहिचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि इस उद्योग से जुड़े कारीगरों की आथिर्क स्थिति सुधरे और अपने उद्योग, हस्तकला के माध्यम से पहचान मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की आथिर्क स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है, आज भारत विश्व की पांचवें नंबर की सबसे बड़ी अथर्व्यवस्था के रूप में है, दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ पहली पंक्ति में खड़ा है।
श्री सिंह ने कायर्क्रम में उपस्थित उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में लहसुन, मूंगफली, आलू पर आधारित फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करें, जिससे यहां के किसानों को अपनी उपज का सामान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें उपज का वाजिब मूल्य भी मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद में लहसुन, मूंगफली बहुतायात मे होती है लेकिन उसकी बिक्री के प्रबंध न होने, फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित न होने के कारण किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है, उद्यमी इस ओर ध्यान दें, जिला प्रशासन लहसुन, मूंगफली, आलू पर आधारित यूनिट की स्थापना में पूरा सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि कुछ कृषकों द्वारा काला गेहूं, चावल का भी उत्पादन किया जा रहा है इसको और ज्यादा बढ़ाने की आवश्यकता है, यह कैंसर की बीमारी से बचाने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत ही लाभप्रद है, उद्यमी, कृषक इस ओर भी ध्यान दें ताकि जनपद में काला गेहूं, चावल के उत्पादन में बढ़ोतरी हो और कृषकों के साथ आमजन को इसका लाभ मिले।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश के हर युवा के पास अपना स्वःरोजगार हो, उनके पास उत्पादन करने की क्षमता हो, इसके लिए उन्हें धन, स्किल, प्रशिक्षण, अवसर प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण, प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वावलम्बी बनाया जा रहा है, आज देश, प्रदेश में जन कल्याणकारी, लाभाथीर्परक योजनाओं का जाल बिछा हुआ है, अधिकांश योजना का केन्द्रबिन्दु शिक्षित युवा आथिर्क रूप से सक्षम बने, उसे नौकरी की तलाश न हो बल्कि वह अपने स्थापित किये गये उद्योग में लोगों को नौकरी देने की क्षमता रखे, ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है, मेकिंग इंडिया, मुद्रा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कायर्क्रम, प्रधानमंत्री स्टेण्ड-अप योजना के तहत रू. 10 से 25 लाख तक का ऋण आसानी से लघु उद्यमियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने कायर्क्रम में उपस्थित उद्यमियों, बैंकसर्, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पाटीर् पदाधिकारियों, तारकशी, जरी-जरदोजी के कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार मिशन अंत्योदय के तहत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है, सेवा ही संगठन के माध्यम से सरकार जन-जन की सेवा कर रही है, लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादकों को एक जनपद-एक उत्पाद के तहत प्रोत्साहित कर विश्व-पटल पर पहचाने दिलाने का कायर् देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में परिवेश बदला है, भारत में पुरानी परंपरा परस्पर आथिर्क निभर्रता की वापसी हो रही है, केंद्र, प्रदेश सरकार की नीतियों ने हर व्यक्ति के हाथ हुनर देकर उन्हें आत्मनिभर्र बनाने का कायर् किया है, विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलाकर शिक्षित युवाओं को अपना रोजगार स्थापित कराकर उनकी आथिर्क स्थिति में बदलाव लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूवर् की सरकारों में मुखिया का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता था, उन्हें अपने और अपने परिवार की खुशी के आगे आम जनता की खुशी से कोई मतलब नहीं था लेकिन आज विश्व के सबसे ताकतवार, सवर्श्रेष्ठ नेता का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, सेवा पखवाड़े के दौरान संचालित जन-कल्याणकारी, लाभाथीर्परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कायर् किया जा रहा है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के मिशन अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है, देश-प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालने के बाद से ही दोनों सरकारें गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान, महिलाओं, शोषित, वंचित व्यक्तियों की आथिर्क स्थिति को सुदृण करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर कायर् कर रही है, विभिन्न स्तर पर शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिभर्र बनाने में अभूतपूवर् कायर् किया है, उद्योगों की स्थापना में किसी भी उद्यमी को कोई असुविधा न हो इसके लिए एकल खिड़की की व्यवस्था कर उद्यमियों को तत्काल अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की, प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर भय का वातावरण समाप्त किया, महिलाओं-बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके स्वाबलंबन, आथिर्क स्थिति में सुधार हेतु तमाम योजनाएं संचालित की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी, शिवओंकार नाथ पचैरी, प्रेम सिंह शाक्य, ममता राजपूत, अनूप मिश्रा, ब्लाॅक प्रमुख घिरोर सत्यपाल सिंह, अरविंद तोमर, संजय चैहान, घनश्याम दास गुप्ता, राहुल राठौर, अमित गुप्ता, मंजूषा चैहान, लालू वमार्, करन पाल सिंह चैहान, प्रदीप तिवारी, सीमा, मनोरमा, सौरभ दुबे, तारकशी, जरी-जरदोजी, हस्तशिल्पी विकास वमार्, लक्ष्मी पाल, शिवानी, इमराना, कहकशा, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, अधिकारी आदि उपस्थित रहे, कायर्क्रम का संचालन उप निदेशक एम.एस.एम.ई. बृजेश यादव ने किया, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।