नगर में सौरभसागर संस्थान के डॉक्टर्स/पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

संस्था द्वारा जीवन आशा हॉस्पिटल होता है संचालित
अभी तक 1700 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जा चुके है
झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–नगर के दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र साँवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में दर्शनार्थ पधारें सौरभ सागर सेवा संस्थान के अंतर्गत मुरादनगर गाजियाबाद में संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल रिहैबिलिटेशन सेंटर के निधि,सुमन,मनोजीत, रंजन,संदीप,मोहित,शैलेष, वैष्णवी, शुभलक्ष्मी, मुदित आदि डॉक्टर्स, पदाधिकारियों,सदस्यों एवं लाभार्थी का दिगम्बर जैन पंचायत समिति झाँसी के यशस्वी अध्यक्ष अजित जैन सहित करगुंवा मंत्री संजय जैन,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,मनोनीत सदस्य गौरव जैन ‘नीम’ ने स्वागत सम्मान करते हुए संस्था के द्वारा किये जा रहे मानवीय सहयोग के इस नेक कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अजित जैन ने बताया कि यह संस्था विगत कई वर्षों से आचार्य सौरभसागर महाराज की पावन प्रेरणा से दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाकर मानवीय संवेदनाओं को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है,समस्त जैन समाज की ओर से आपका अभिनदंन करता हूं। मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम ने बताया कि अगर झाँसी सहित बुंदेलखंड का कोई भी इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति निःशुल्क कृत्रिम अंग लगवाना चाहता है तो 8318926485 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।हम संस्था से सम्पर्क कर दिव्यांग व्यक्ति के इलाज में सहयोग करने का प्रयास करेंगे।
अंत मे खुशाल जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।