August 9, 2025

शिवपुर गांव में आज जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

 शिवपुर गांव में आज जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में आज जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि उसका पुत्र गोली से घायल है।शिवपुर के रहने वाले गुड्डू यादव का इसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था।कल प्रशासन और पुलिस ने हस्तक्षेप कर विवादित जमीन को चिन्हित कर उसे घेर दिया था पर एक पक्ष ने उसे तोड़ दिया।आज सुबह इसे लेकर दोनों पक्ष भीड़ गये और इसी दौरान एक पक्ष की ओर से लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर दिया गया जिसमें गुड्डू यादव और उसका पुत्र घायल हो गया।दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां गुड्डू यादव की मौत हो गयी।एसपी ने बताया तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि लाइसेंसी असलहा बरामद कर लिया गया है।

Bureau