आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन के द्वारा तहसील सभागार कक्ष में किया विदाई समारोह

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन रजि0 के तत्वाधान में स्थानीय तहसील के सभागार कक्ष में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अरुण सिंह आचार्य ने वन क्षेत्राधिकारी की भावभीनी विदाई समारोह तथा उपजिलाधिकारी के सम्मान समारोह का आयोजन किया। बताते चलें कि लंबे समय से लहरपुर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से सेवा प्रदान कर रहे वन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मल्ल का तबादला पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के रेंज शारदा नगर में हुआ है। उन्होंने जिस प्रकार अपने मृदुभाषी व सौम्य व्यवहार के चलते पिछले करीब 3 वर्ष के कार्यकाल में लोगों के दिलों में जगह बनाई, वही वन कार्यालय को खंडहर बने नहर विभाग के गेस्ट हाउस में स्थापित कर जनपद समेत आसपास के जनपदों में एक मिसाल कायम की है जो तारीफ के साथ साथ देखने योग्य है। वन क्षेत्राधिकारी को फूल मालाओं से लादकर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर भावभीनी विदाई दी गई।
वही आईजीआरएस निस्तारण के लिए लहरपुर तहसील को जिले में पहला स्थान तथा प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त होने पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही पूर्व में रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार सिंह को सीओ सिटी बनाए जाने के उपलक्ष्य में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विगत वर्ष आई बाढ़ आपदा में डूब रहे तीन बच्चों को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले आरक्षी अशोक यादव को प्रशस्ति पत्र देते हुए अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में संस्था में पांच पत्रकारों क्रमश: वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला, अविनाश दीक्षित, धर्मेंद्र पांडेय, शिवम अवस्थी, निर्मल पांडेय, को फूल मालाएं पहनाकर सम्मिलित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, दिलीप शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष रामें बाजपेई, हरीश रस्तोगी गोलू, रईस अहमद, संरक्षक रियाज अहमद, जेड आर रहमानी एडवोकेट ज़ियाउल हक रमाकांत शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, सपा नेता सलाउद्दीन गौरी, शाह फैसल शोएब, हाजी कमालुद्दीन, सलाउद्दीन, शोभित मिश्रा, जमाल अहमद, हसीन अंसारी, मयंक टंडन, प्रधान जीतू गोस्वामी, राकेश सिंह, मौलाना सिराज, पत्रकार इरफान अहमद, वसीम बेग , गोविंद गोपाल सिंह, अमित शुक्ला, अभिनव त्रिवेदी एहतेशाम बेग, देशप्रीत सिंह, आकाश सिंह, जगतपाल वर्मा, मानसिंह, ओमकार वर्मा, अनिल वर्मा, रियाजुद्दीन, चंद्रगुप्त मौर्य, शुभम पटेल, वीरेश तिवारी, वीर सिंह, अजीत जायसवाल, असलम अंसारी, तबस्सुम अंसारी, राम मोहन राजपूत सहित संस्था से जुड़े पदाधिकारी व सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्थापक आईटी सेल प्रभारी हाशिम अंसारी रहे। अंत में संस्था के अध्यक्ष अरुण सिंह आचार्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।