August 9, 2025

सड़क पर गंदे पानी के जमाव व कीचड़ भरा होने से नाराज ग्रामीण पानी में ही धरने पर बैठ गए

 सड़क पर गंदे पानी के जमाव व कीचड़ भरा होने से नाराज ग्रामीण पानी में ही धरने पर बैठ गए

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–सड़कों पर गंदे पानी के जमाव व कीचड़ भरा होने से नाराज ग्रामीण गंदे पानी व कीचड़ में धरने पर बैठ गए एवं समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।


ज्ञात हो कि जनपद सीतापुर के ब्लाक सकरन अंतर्गत ग्राम सांडा के प्रमुख मार्गों पर वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुयी है जिससे यहां के बाशिंदों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इससे आहत गाँव के बाशिंदे पूर्व ब्लाक प्रमुख मोल्हेराम के नेत्तृत्व में गंदे पानी व कीचड़ में धरने पर बैठ गए | सूचना मिलते ही खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परन्तु ग्रामीण नहीं माने | ग्रामीणों ने समस्या के स्थाई समाधान हो जाने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही है |

Bureau