August 9, 2025

साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित के खाते से निकाले गये एक लाख 10 हजार रुपये पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि को कराया वापस

 साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित के खाते से निकाले गये एक लाख 10 हजार रुपये पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि को कराया वापस

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस  के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर / क्राइम राजेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर सेल उ0नि0  रवि कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के खाते से अपराधियों द्वारा साइबर अपराध कर निकाले गए 110002/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जा रही जनसुनवाई के दौरान आवेदक/पीड़ित सर्वेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार थाना सीपरी बाजार जनपद द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि उनके उनके साथ ATM के माध्यम साइबर फ्राड कर बैंक खाता से 110002/- रुपये निकले लिए है। द्वारा तत्काल प्रभारी साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आदेश के क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के बैंक खाता से गए सम्पूर्ण 110002/- रुपये वापस कराये गये। आवेदिक द्वारा रूपये सम्पूर्ण रूपये वापस आने पर पुलिस की भूरि–भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पीड़ित को साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में सभी जानकारी दी गयी तथा दूसरों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने की सलाह दी।

Bureau