August 9, 2025

UP 112 में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 04 बर्षीय बच्चे को खोजकर परिजनों से मिलाया

 UP 112 में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 04 बर्षीय बच्चे को खोजकर परिजनों से मिलाया

बच्चे के माता-पिता ने बच्चे को सकुशल पाकर झाँसी पुलिस की भूरि-भूरि सराहना करते हुये दिया धन्यवाद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा जनपद के UP 112 पीआरवी में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारीगण को UP 112 पर प्राप्त होने सभी सभी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने तथा तत्काल दिए गये रिस्पोंस टाइम में घटना स्थल पहुंचकर पीड़ित की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये है। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक 04 बर्षीय बच्चा खो जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त हुयी । उक्त सूचना पर तत्काल दो पहिया पीआरवी 4284 में तैनात कमान्डर आरक्षी जितेन्द्र सिंह एवं हो०गा० चालक सुनील कुमार द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग एवं अथक परिश्रम से बच्चे को खोजकर सकुशल बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
समय करीब 19:40 बजे कॉलर (सूचनाकर्ता) रघुवीर कुशवाहा द्वारा UP 112 पर सूचना दी गयी कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक 04 बर्षीय बच्चा खो गया है । उक्त सूचना पर पर तत्काल दो पहिया पीआरवी 4284 में तैनात कमान्डर आरक्षी जितेन्द्र सिंह एवं हो०गा० चालक सुनील कुमार द्वारा तत्काल बच्चे के सम्बन्ध में क्षेत्र के गाली मोहल्लों में खोजबीन शुरू की गयी तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से जानकारी प्राप्त हुयी कि एक बच्चा रोता हुआ शंकर जी के बगीचे की ओर गया है जिसपर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान की जाकर बच्चे को खोजा गया जहाँ बच्चा रोता हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा बच्चे को दुलार करते हुए बिस्किट आदि खिलाकर चुप कराया गया । बच्चे से नाम पूंछने पर अपना नाम पीयूष व पिता का नाम पवन बताया । पुलिस टीम द्वारा कॉलर (सूचनाकर्ता) रघुवीर कुशवाहा से संपर्क कर बच्चे की माँ पिंकी पत्नी पवन कुशवाहा को सकुशल सुपुर्द किया । बच्चे को पाकर बच्चे की माँ एवं परिजनों द्वारा झाँसी पुलिस पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

Bureau