कासगंज शहर में पिछले 24 घंटों से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज शहर में पिछले 24 घंटों से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति,
बिजली घर पावर हाउस में भरा बारिस का पानी,
बीते 12 घंटे से शहर की विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प,
व्यवस्था को सुचारु करने में जुटा बिजली विभाग,
बारिश के पानी को बिजली घर से निकालने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू,
बिजली घर में भरे पानी को निकालने के लिए विद्युत विभाग ने लगाई पंपसेट,
पंपसेट के जरिए खींच कर निकाला जा रहा पानी,
विद्युत विभाग के मैनपुरी आगरा और इटावा के अधिकारी भी कासगंज पहुंचे,
विद्युत आपूर्ति बाधित होने से शहर में हाहाकार,
अधिकारी बोले अगर बारिश थमी तो जल्द शुरू होगी विद्युत आपूर्ति,
बरेली मथुरा हाइवे स्थित मुख्य विद्युत उप केंद्र भिटौना बिजली घर पर भरा हुआ है पानी।