August 9, 2025

कासगंज बारिश का टूटा 47 साल का रिकॉर्ड,

 कासगंज बारिश का टूटा 47 साल का रिकॉर्ड,

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–कासगंज बारिश का टूटा 47 साल का रिकॉर्ड, लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण रेल यातायात भी हो रहा प्रभावित, भारी बारिश के चलते धंसा अंडर पास,बधारी कला के बीच 241 माइल स्टोन के पास बैठा ट्रैक, अंडर पास के बगल में रेलवे ट्रैक बैठने से रेल गाड़ियों के आवागमन पर प्रभाव, 45 मिनट खड़ी रही 05350 पैसेंजर ट्रेन, कासगंज यार्ड में पानी भरने से सिग्नल हुआ फेल, कटैला मिहारी अंडरपास पर ट्रैक बैठने से ट्रेन हुई लेट,मौके पर पहुंचकर रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त कर कौशन लेकर ट्रेन को किया पास।

Bureau