रोटी बैंक बुझा रहा है भूखों के पेट की आग

संस्था के नाम पर चंदा वसूल करने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही : हाजी मजहर खान
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–पाया में इंसानियत समाज सेवी संस्था के द्वारा रोटी बैंक की स्थापना पिछले कुछ माह पूर्व भी की गई थी यह रोटी बैंक नंदनपुरा ताज कंपाउंड कब्रिस्तान के पास स्थापित किया गया था जिसमें आस पड़ोस के रहने वाले लोगों के द्वारा खाना जमा कराया जाता उसके बाद रोज शाम के 5:00 बजे से यह खाना वितरित किया जाता गरीब बेसहारा और भूखे लोगों के पेट की आग को बुझाने के लिए यह रोटी बैंक बहुत ही कारगर साबित हुआ पाया में इंसानियत समाज सेवी संस्था का यह कारवां यूं ही चलता रहा और दिन-रात लोग इसमें अपना भरपूर सहयोग करते रहे इसके बाद शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक ताज कंपाउंड में खाना वितरित करने के बाद बाकी बचा हुआ खाना रेलवे स्टेशन यात्री शेड के पास गरीब और बेसहारा लोगों में वितरित किया जाने लगा रेलवे स्टेशन परिसर के आस पास बहुत से गरीब और बेसहारा लोग मौजूद रहते हैं रात 8:00 बजे से यह खाना रेलवे स्टेशन यात्री सेट पर वितरित किया जाने लगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग यहां अपने पेट की आग को बुझाने के लिए आने लगे पाया में इंसानियत फोरम के अध्यक्ष हाजी मजहर खान ने बताया कि उनकी संस्था ना तो किसी से कोई चंदा करती है और ना ही किसी से कोई नगद रुपया लेती है उन्होंने कहा कि जो भी लोग हमारी संस्था की मदद करते हैं उनसे खाने-पीने की सामग्री आदि मंगा ली जाती है।
उन्होंने कहा कि संस्था के नाम पर अगर कोई भी शख्स पैसा मांगे या किसी तरह की कोई चंदा वसूली करें तो उसकी सूचना तुरंत समाज सेवी संस्था के लोगों को दी जाए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था रोटी बैंक के अलावा और भी कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है लेकिन हमारे इस रोटी बैंक को बहुत ज्यादा सफलता मिली है लोगों का भरपूर सहयोग रोटी बैंक में मिल रहा है इसीलिए हमारी संस्था के लोग प्रतिदिन यह कोशिश करते हैं कि कोई भी गरीब बेसहारा भूखा ना रहे।