फूड पोइज़न से एक ही गांव के 15 लोगों की हालत बिगड़ी

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)– जनपद बलरामपुर के सीएससी उतरौला अंतर्गत सब सेंटर महुआ धनी के सुरहिया देवर गांव में एक बाबा के दिए लड्डू खाने से 15 लोग बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर सभी मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी उतरौला ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत सामान्य बताई गई है। सीएमओ ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है, जो आवश्यक दवाओं का वितरण कर रही है। साथ ही गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व क्लोरीन दवा का वितरण कराया गया है।
सीएचसी उतरौला क्षेत्र के सुरहिया देवर महुआ धनी गांव में 15 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए। सभी की हालत बिगड़ने लगी। सूचना पाकर गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची। हालत गंभीर देखकर सभी 15 मरीजों को सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज अभी चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गांव के एक बाबा ने ग्रामीणों को लड्डू खिलाया था। लड्डू खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई। सभी 15 लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गया। सीएचसी पर उपचार करने के बाद सभी की हालत सामान्य है। सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने गांव का दौरा किया। गांव में गंदगी के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा है, जिसके कारण गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा क्लोरीन दवा का भी वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में स्वास्थ्य टीम तैनात कर दी गई है। जो बीमार लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रही हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दिन के बाद से ही गांव में न कोई स्वास्थ्यकर्मी न ही कोइ डॉ पीडितों का हालचाल जानने आया ना ही गाँव में कोइ साफ सफाई कराई जा रही है इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही रही तो गाँव स्थिति और भी भयावह हो सकती है ।