August 9, 2025

डिलीवरी के लिए आई महिला की इलाज में लापरवाही के चलते हुई मौत

 डिलीवरी के लिए आई महिला की इलाज में लापरवाही के चलते हुई मौत

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)–– बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र गांव से डिलीवरी के लिए आई एक महिला और उसके बच्चे की मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गुस्साए परिजनों को किसी तरह शांत कराया। परिजनों को शांत कराने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी के ग्राम ठिरिया नथमल निवासी शान मोहम्मद की पत्नी शादाब बानो को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया, जिसपर गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काट दिया। हंगामा होते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाल श्रवण कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मिर्तक महिला के परिजनों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में देर शाम तक महिला के परिजनों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in