नहर में उतराता मिला 6 साल के मासूम का शव

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– नहर में उतराता मिला 6 साल के मासूम का शव,एटा जिले के ककरीट के रहने वाले मासूम प्रवेंद्र के रूप में हुई शिनाख्त,मासूम की मां पर हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप,बीते 15 दिन पहले मासूम को लेकर लापता हो गई थी मां,मृतक मासूम के पिता ने अपनी पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप,मौके पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम को भेजा,बेटे की हत्या करने वाली कलयुगी मां की तलाश में जुटी इलाका पुलिस,सोरों कोतवाली क्षेत्र के उकुर्री गाँव के समीप नहर में मिला था शव।