एटा के बाबूगंज मार्केट में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा के बाबूगंज मार्केट में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान, एटा के चाँदनी चौक कहे जाने वाले बाबूगंज में पहुँचा बाबा का बुल्डोजर, नालियों के ऊपर से हटाया अतिक्रमण,बाबूगंज मार्केट एटा का बहुत ही ब्यस्तम मार्केट है और लोग इस मार्केट को एटा का चाँदनी चौक कहते है,दुकानदारों ने नाली और सड़क पर अतिक्रमण कर, करलेते है अवैध कब्जा, अभियान रहेगा जारी,अतिक्रमण के दौरान एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह,सीओ सिटी राजकुमार सिंह,एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर,थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बाबूगंज मार्केट का मामला।