अजीमी रज्जाकी बड़ी धूम धाम से मनाया गया उर्स

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)–कस्ता खीरी मे हर साल की तरह इस साल भी तीन रोज़ा बत्तीसवां उर्स अजीमी रज्जाकी बड़ी धूम धाम से मनाया गया उर्स का आगाज आल इंडिया नातिया मुशायरा व जिक्रे शोहदा ऐ कर्बला से हुआ जिसमे हिंदुस्तान के नामचीन शायर इक़बाल अकरम वारसी इस्लाम शाहजहां कामिल रज़ा अमेठी के अलावा आलिमे दीन और नात ख्वां ने भाग लिया दूसरे दीन नातिया सूफियाना कव्वाली और कव्वाली के बाद सय्यद सुल्तान अली शाह उर्फ गाजी शहीद मर्द बाबा का कुल मनाया गया तीसरे दिन सुबह सिलसिले तमाम बुजर्गों के लिए कुरआन ख्वानी का कर्यक्रम हुआ यह तमाम प्रोग्राम रसूमात साहिबे सज्जाद सूफी अफ़ज़ल मियाँ की ज़ेरे निगरानी व ज़ेरे सदारत आयोजित हुआ इस अवसर पर सूफी ज़िया उल्लाह सिलसिले के काम को आगे बढ़ाने के लिए खिलाफत व इजाज़त से भी नवाज़ा गया
अंत मे तमाम मानने वालों के साथ सूफी अफ़ज़ल मियाँ ने अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए अमन सलामती व तरक्की के लिए दुआ की