August 10, 2025

इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध तरीके से रातों रात चैंबर बना

 इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध तरीके से रातों रात चैंबर बना

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध तरीके से रातों रात चैंबर बना कर अतिक्रमण करने की सूचना पर आज मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन ने अधिवक्ताओं के अवैध चैंबर हटवा दीए । जानकारी के मुताबिक सदर तहसील दार डॉक्टर लाल कृष्ण ने बताया की कचहरी परिसर से लगा हुआ सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज छात्रों का है। इंटर कॉलेज प्रशासन ने जिलाधिकारी को लिखित सूचना देते हुए बताया था की रविवार को अवकाश होने के कारण अधिवक्ताओं ने उनके कोलेज की जमीन पर अवैध तरीके से अपने अपने चैंबर बनाकर अतिक्रमण कर लिया। जिससे कोलेज आने “वाली छात्राओं को काफी परेशानियां हो रही। जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को सीओ सिटी राजेश राय, सदर तहसील दार, नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को अवैध अतिक्रमण खुद हटाने की हिदायत दी। जिस पर अधिवक्ताओं ने अपने अपने अवैध चैंबर हटा लिए। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध किया लेकिन उन्हें शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हवाला देते समझा दिया गया।

Bureau