August 13, 2025

एटा में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी डंडे के बाद किया जमकर पथराव

 एटा में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी डंडे के बाद किया जमकर पथराव

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी डंडे के बाद किया जमकर पथराव,विवाद में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए घायल, वीडियों शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,गाँव के प्रधान डलवा रहे थे नाली का खंडजा, गाँव सिकरारी में नाली खंडजा को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,वायरल वीडियों 6 दिन पुराना बताया जा रहा है,खंडजा पडनें के दौरान हुई मारपीट थाना अवागढ क्षेत्र के सिकरारी गांव का मामला बताया जा रहा है।

Bureau