August 13, 2025

अमरोहा में डबल मर्डर से सनसनी मां बेटी का सर कुचल कर की निर्मम हत्या

 अमरोहा में डबल मर्डर से सनसनी मां बेटी का सर कुचल कर की निर्मम हत्या

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(सिराज खान)–उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना क्षेत्र गजरौला में रात को सोते समय मां बेटी की सर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। डीएम एसपी सहित मुरादाबाद जोन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

घटना कोतवाली क्षेत्र गजरौला के गांव कांकाठेर की है। जहां रात को सोते हुए 38 वर्षीय मां मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय पवन कुमार व 10 वर्षीय बेटी का सर कुचल कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला मिथलेश व उसकी 10 वर्षीय बेटी को राहत के किसी समय क्या तुम लोगों ने सर पर वार कर कर मौत के घाट उतार दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। खबर पाकर मुरादाबाद जोन के आला अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया आपको बता दें की 3 दिन पहले ही रायबरेली में हुई दो दलित बहनों की हत्या से प्रशासन में पहले ही खलबली मची हुई है खबर पाकर पहुंचे मुरादाबाद जोन के आला अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है तथा उसका एक 14 वर्षीय बेटा भी है जो अपने मामा के घर संभल जनपद में रहता है मृतक महिला अपने परिवार के साथ गांव में ही अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ अपना जीवन यापन कर रही थी। घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने गजरौला कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जनपद अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा परिजनों को समझा कर मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम भिजवा कर अग्रिम कार्रवाई की बात कही।

Bureau