August 13, 2025

झांसी मऊरानीपुर एक साथ चार चिताएं जलने से गांव में मचा कोहराम,जिसने भी सुनी घटना आंखों में भर आया पानी

 झांसी मऊरानीपुर एक साथ चार चिताएं जलने से गांव में मचा कोहराम,जिसने भी सुनी घटना आंखों में भर आया पानी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– मऊरानीपुर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोजी रोटी कमाने गए मजदूरों के ऊपर एक दीवाल काल बनकर गिरी थी। जिसमें एक साथ 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उन मजदूरों में 5 मजदूर मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक बंगरा के गांव पचवारा के निवासी थे। घटना में मृत हुए पांचों लोगों के शवों को आज प्रशासन द्वारा लखनऊ से गांव लाया गया। जहां पर स्थानीय तहसील प्रशासन की मौजूदगी में एक साथ चार लोगों और एक मासूम बच्ची को अंतिम विदाई दी गई। गांव में एक साथ 4 चिताएं जली जिन्हें देखकर गांव का हर व्यक्ति गम में डूब गया। साथ ही गांव में एक बार फिर सन्नाटा पसर गया।

Bureau