March 15, 2025

खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करेंगे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे – जिलाधिकारी

 खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करेंगे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे – जिलाधिकारी

प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब सीखेंगे खगोलीय विज्ञान

अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(मोहम्मद तुफैल)– ददेरा गांव में खुला जनपद का पहला खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला।प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब सीखेंगे खगोलीय विज्ञान। पूरा ब्लॉक के ददेरा प्राथमिक विद्यालय में खुला विक्रम साराभाई खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला। डीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन।खगोलीय विज्ञान से संबंधित आधुनिक यंत्र मौजूद।डीएम नीतीश कुमार ने बच्चों से की बातचीत। बच्चों ने डीएम को बताया न्यूटन के गति के नियम।

डीएम नितीश कुमार का बयान। खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करेंगे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे।एक से कक्षा 8 तक के बच्चे विज्ञान के डिजिटल कंटेंट सीख सकेंगे। बच्चे सीखेंगे वैज्ञानिक टेंपरामेंट। बच्चे रट के ना पड़े बल्कि उसको सीखें। बच्चे रटने की प्रवृत्ति को छोड़कर साइंटिफिक टेंपरामेंट लाएं। प्रत्येक ब्लॉक में तीन तीन स्कूल प्रयोगशाला के लिए होंगे सिलेक्ट।प्राइमरी विद्यालय व कमपोजिट विद्यालय में ही खोला जाएगा प्रयोगशाला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in