हजारी लाल महाविद्यालय पहाड़ापुर ने द्वेष भावना रखते हुए प्रैक्टिकल में दलित छात्र को किया फेल

डीएम साहब दलित छात्र की भविष्य को बर्बाद करने की साजिश करने वालों पर कब होगी कारवाही।
टेबलेट वितरण घोटाले की जिलाधिकारी से शिकायत करना दलित छात्र को पड़ा भारी।
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-टेबलेट वितरण योजना घोटाला मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने वाले दलित छात्र पर हजारी लाल महाविद्यालय पहाड़पुर प्रबंधक व शिक्षा माफिया ने पीड़ित छात्र भर पाया कहर एक बार फिर जिलाधिकारी सीतापुर से न्याय पाने की लगाई गुहार ताजा मामला जनपद सीतापुर के हजारी लाल महाविद्यालय पहाड़ा पुर का है जहां गृह विज्ञान विषय के एम ए द्वितीय वर्ष के छात्र परसेंडी निवासी कौशलेंद्र कुमार ने महाविद्यालय पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत टेबलेट वितरण सूची में नाम था परन्तु महाविद्यालय द्वारा व अन्य सहपाठी छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरण नही किया गया इस सम्बंध में कौशलेंद्र व अन्य छात्र / छात्राओ ने इसकी शिकायत डीएम साहब कर दी थी जिलाधिकारी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित करा दिए थे। परंतु कालेज प्रशासन शिकायतकर्ता छात्र छात्राओं से द्वेष भावना रखते हुए सभी शिकायतकर्ता छात्र छात्राओं के 100 में 36,37,38 ,नंबर दिए वही दलित छात्र कौशलेंद्र को 100 में मात्र 35 नंबर देकर फेल कर दिया जब कि प्रयोगात्मक परीक्षा में पास होने के लिए 36 नंबर लाना अनिवार्य होता है और महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा में 85 से अधिक नंबर भी दिए गए हैं । जिस दिन महाविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई उसके पूर्व सभी छात्रों से ₹1000 प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर लिया गया परंतु विश्वविद्यालय द्वारा नामित कोई भी एग्जामिनर प्रयोगात्मक परीक्षा के समय महाविद्यालय मौजूद नहीं था। पीड़ित छात्र ने बताया हम न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा अधिकारी, विश्वविद्यालय कुलपति , व अन्य संबंधित आहा अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की अपील करूंगा । ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा दलित छात्र की भविष्य को बर्बाद करने की साजिश करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या फिर इसी तरह इन पीड़ित छात्र छात्राओं के साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ जारी रहेगा बड़ा सवाल ?