September 19, 2025
Breaking

गैस व नल की पाइप लाइन के लिए खोद दी गई शहर की सड़कें

 गैस व नल की पाइप लाइन के लिए खोद दी गई शहर की सड़कें



उत्तर प्रदेश उपभोक्ता संरक्षण संस्थान अधिकारियों को देगा ज्ञापन

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुलतान आब्दी)–उ0प्र0 उपभोक्ता संरक्षण संस्थान की मासिक बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में सिद्धेश्वर नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों के साथ महानगर की लगभग समस्त सड़को की अति जीर्ण शीर्ण हालत पर चिन्ता व्यक्त की गई।

विकास की बहती गंगा में कुछ माह पूर्व यहाँ की जगमगाती हुई लाईट और चमचमाती हुई सड़कें शहर की शान मानी जाती थी । परन्तु अलग-अलग उद्देश्य के साथ बार-बार तोड़ी गई अब यही सड़कें खूबसूरती पर बदनुमा दाग बनकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है।

संस्था द्वारा सम्बन्धित विभाग को ज्ञापन देने का निर्णय मीटिंग में लिया गया है। उक्त मीटिंग में सर्व श्री बी०बी० सक्सेना, एस.के. महेश्वरी, संजय वाधवा, नीरज दुबे, शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, जे०एस० लिटौरिया, राम गोपाल टुटेले, गुरमीत सिंह भुसारी, पी0के0 भटनागर, निशान्त वर्मा, आत्मा राम पांचाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव सी०बी०रांय ने किया।

Bureau