March 15, 2025

बंधन बैंक कर्मी पर हमला व लूट का प्रयास

 बंधन बैंक कर्मी पर हमला व लूट का प्रयास

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–जनपद के रामराज थाना क्षे़त्र में दिन में ही बंधन बैंक कर्मचारी पर लूट के प्रयास और हमले के बाद हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसपी देहात मौंके पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी कर जांच शुरू कर दी गई।
थाना क्षेत्र रामराज में मंगलवार की सुबह बंधन बैंक का कर्मचारी स्याली गांव से कलेक्शन करके लौट रहा था, जैसे ही वह रामराज के समीप पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेराबंदी कर लूटने का प्रयास किया मगर बैंक कर्मी ने अपनी सूझ बूझ के चलते बदमाशों को उनके मंसूबे में नाकामयाब करते हुए किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला।


वहीं अपने मंसूबे में नाकामयाब होते देख बैंक कर्मी पर जान से मारने की नियत से बदमाशों ने फायर झोंक दी, मगर बैंक कर्मी ने खेत में कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सारी घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से पुलिस को दी। वहीं लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और एसपी देहात भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुचें। एसपी एसपी देहात ने मामले की जानकारी करते हुए जल्द ख्ुलासे का आश्वासन दिया हैं।

Bureau