March 15, 2025

14 क्लीनिक सील और 48 अस्पताल संचालकों को नोटिस

 14 क्लीनिक सील और 48 अस्पताल संचालकों को नोटिस

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–बिना पंजीकरण संचालित किए जा रही क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। 14 क्लीनिक सील किए गए, जबकि 48 क्लीनिक एवं अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि फर्जी अस्पतालों, क्लीनिक और लैब की जांच के लिए मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। नगरीय क्षेत्र में पांच क्लीनिक सील किए गए हैं। कच्ची सड़क स्थित कौशल क्लीनिक, आनंदपुरी में लाइफ लाइन हॉस्पिटल, सागर नर्सिंग होम को सील किया गया। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में तीन क्लीनिक को नोटिस दिया गया है। सदर ब्लॉक में तीन क्लीनिक सील किए गए और चार को नोटिस दिया गया। मोरना ब्लॉक में दो, पुरकाजी ब्लॉक में एक, बुढ़ाना ब्लॉक में तीन सील क्लीनिक सील किए गए हैं। जानसठ ब्लॉक में 10 संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।

Bureau