एनपीए भत्ता लेने के साथ ही खुलेआम प्राइवेट प्रेक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टर

अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों को नही है स्वास्थ्य मंत्री डॉ बृजेश पाठक का डर
अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(मोहम्मद तुफैल)– विश्व आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। सभी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार भी नई नई योजनाएं लाती है और उसके क्रियान्वयन के लिए मातहतों को निर्देशित भी करती है। मगर समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब सरकार के ही नुमाइंदे सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने से बाज नहीं आते हैं। जिले में तमाम डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस में लगातार लगे हुए है। अपनी ऊंची पहुंच और रसूख के दम पर धनबल का प्रयोग करते हुए सभी के मुंह पर ताला लगा के प्राइवेट प्रैक्टिस में मशगूल हैं। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ता है।
एनपीए का लाभ लेकर का रहे है निजी प्रैक्टिसी चिकित्सक जिले के तमाम सरकारी चिकित्सक जनता के टैक्स को वेतन के अतिरिक्त लेकर भी मरीजों की सेवा करने से कतराते है।
हम बात कर रहें हैं अयोध्या जिला चिकित्सालय में तैनात सरकारी चिकित्सकों की जो सरकार से अपने वेतन का 25% अतिरिक्त एनपीए का लाभ लेते हुये भी मरीजों की सेवा से भागते नजर आ रहे हैं। और मरीज को अपने निजी क्लीनिकों पर बुलकर उनसे मोटी रकम फीस के रूप में लें रहें हैं। इसमें सबसे पहला नाम जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता व चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर बी वर्मा का आता हैं जो सरकार के वर्तमान अयोध्या विधायक आवास के ठीक बगल अपने निजी आवास पर भयमुक्त होकर प्राईवेट प्रैक्टिस कर रहें और वह कोई आज से नहीं अपितु ज़ब से उन्हें जिला चिकित्सालय में ड्यूटी ग्रहण किया हैं तभी से वह निजी प्रैक्टिस कर रहें हैं।
बताते चले की वर्ष 2012 में सपा सरकार बनी थी उस समय सपा से ही पहली बार अयोध्या विधायक बने युवा सपा नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने उनके आवास पर छापा मारा था। लेकिन उसे भी उन्होंने अपने तरीके से निपटा दिया था। उसी तरह वहां से थोड़ी दूर पर स्थित साकेत पैथालॉजी हैं जो पूर्व सीएमओ अम्बेडकरनगर रहें स्व. डॉ. अरुण श्रीवास्तव उनके सेवानिवृत व स्वर्गवास के बाद उनके पुत्र अर्थों सर्जन डॉ. आशीष श्रीवास्तव व पुत्रवधू डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव देख रहीं। जिसमें डॉ. आशीष श्रीवास्तव वर्तमान में जिला चिकित्सालय में अर्थो सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। यहीं हाल जिला चिकित्सालय में तैनात एक और अर्थो चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्वारा ठीक अस्पताल कालोनी के बगल स्थित अपनी निजी क्लीनिक है जो की पार्वती अर्थो के नाम से खोल कर अपनी सेवा देने का कार्य कर रहें हैं। यही लोग अपने को बेदाग व ईमानदार जैसे शब्दों से सम्बोधित भी करते हैं। हो न हो इनके ऊपर किसी न किसी नेता अथवा बड़े लोगों का हाथ भी बताया जा रहा। जिनके बल पर यह बड़े ही दबँगाई के साथ अपनी निजी क्लीनिक का संचालन कर रहें हैं। इसी में एक नाम जिला चिकित्सकय अयोध्या के वरिष्ठ परामर्शदाता व सर्जन डॉ. एसपी राय का जो बड़े ही बेबाकी के साथ अपने निजी आवास पर जमकर प्रैक्टिस करते हैं।
अब ऐसे में जनता द्वारा सरकार दी जाने वाले टैक्स की राशि को ऐसे डाक्टरों के हाथों में जाने से जिले की गरीब व असहय जनता केवल नुकसान ही हो रहा हैं। जहां योगी सरकार अपनी स्वास्थ्य योजनाओं का ढ़ोल पीट रहीं हैं। वही गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने वाले अधिकारी मौज काट रहें हैं। वहीं सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया की हमारे सभी चिकित्सक नान प्रेक्टिस एलायंस लेते हैं। यह पूछने पर की प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले चिकित्स के विरुद्ध क्या कोई कार्यवाही होंगी इस पर उन्होंने बताया की हमें इसकी कोई जानकारी नहीं हैं और फोन काट दिया।