August 11, 2025

15 सितम्बर अभियन्ता दिवस पर रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन।

 15 सितम्बर अभियन्ता दिवस पर रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन।


आंदोलन मजबूरी है,रक्तदान जरूरी” है।
“अबकी बार सौ यूनिट के पार “

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितम्बर को अभियन्ता दिवस के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से भव्य रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम पी सिंह जी जिलाधिकारी गाजीपुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे , अति विशिष्ट अतिथि श्री रोहन पी बोतरे,सहित जिले के विभिन्न विभागों कार्यालयों के अध्यक्ष,प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में आने की सहमति प्रदान की है,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध /सहयोगी कर्मचारियों के संगठन भी प्रतिभाग करेंगे ,इस आशय की सूचना पी डब्लू डी संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष इं० सुरेंद्र प्रताप ने दी है,उन्होंने बताया कि अभियंता दिवस पर पर्यावरण की रक्षा हेतु बृहद, बृक्षा रोपण,दरिद्र नारायण भोज के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रम भी संपन्न किए जाते हैं। पत्रकार वार्ता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ,जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से जनपद के कर्मचारी शिक्षक संगठनों से बढ़ चढ़ कर शामिल होने की अपील की है।

पत्रकार वार्ता में जनपद सचिव विजय कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव,अहिलेश मोर्या,शाहनवाज,संदीप,सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in