March 15, 2025

बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान और अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

 बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान और अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता उस वक़्त मिली जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर और रुटावेटर बरामद किया गया। दबिश के दौरान चोरों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की थी।

बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादगान में आसिफ के घर के आंगन में खड़ा ट्रैक्टर व रोटावेटर चोर चोरी कर फरार हो गए थे। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद से लगातार पुलिस इन चोरों की तलाश में आस-पास जनपदों की खाक छान रही थी। वंही मुखबिर की सूचना पर पुलिस चांदपुर क्षेत्र के कराल गांव पहुंची जंहा घटना में शामिल फहीम, कलीम और शौकीन ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए तीनों अभियुक्तों को चोरी किए हुए ट्रैक्टर रुटावेटर दो अवैध तमंचे, चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने इस घटना का खुलासा किया।

Bureau