सकरन क्षेत्र में अवैध क्लीनिक संचालकों पर किसका हाथ ?

लापरवाही की वजह से जाती हैं महीनों में कई जाने
जिसका जिम्मेदार कौन जांच का विषय?
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-जनपद से दूर 55 किलोमीटर थाना सकरन क्षेत्र के कस्बा से लेकर ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है दबी जुबान से ग्रामीणों द्वारा बताया गया जेनेरिक दवाओं का कारोबार कर अधिक धन वसूली करने का काला कारोबार झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जिससे छोटी सी छोटी बीमारी में सैकड़ों रुपयों का बिल बनाकर पकड़ा दिया जाता है अभी हाल ही में मीडिया कर्मियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें सकरन, दुगाना,कल्ली, कोलुहा पुरवा, मदनापुर, सलौली, हरैया चौराहा, मुर्थना, गांव में ग्रामीणों ने दबी जुबान से मीडिया को अपनी बात बताई जेनेरिक दवाओं से व नशीली गोलियों से बीमारी को रोका जाता है जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा बड़ी सी बड़ी गंभीर बीमारियों का तुरंत इलाज करने का ठेका ले लिया जाता है।